राजस्थान न्यूज़: जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई के दौरान कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुशासन (गुड गवर्नेंस) के हमारे मॉडल में जनसेवा सर्वोपरि है और परिवेदनाओं के निस्तारण में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन से किया सीधा संवाद, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश जनसुनवाई में मुख्यमंत्री ने व्यक्तिशः आम नागरिकों से जनसंवाद किया और हर समस्या को गंभीरता से सुनकर तत्काल संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई महज औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसेवा का प्रतिबद्ध मंच है। हमारी कोशिश है कि हर परिवादी को त्वरित न्याय मिले। लकवा पीड़ित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद जनसुनवाई के दौरान लकवा पीड़ित मुकेश सिंह राजावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे दो वर्ष से लकवा से ग्रसित हैं और उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है।इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश दिए। निर्देश: लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, सेवानिवृत्तों की पेंशन तक हो सकती है रोकी
Read more 12th May 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा अजमेर रोड एलिवेटेड रोड के रिनोवेशन कार्य की शुरुआत सोमवार रात 9 बजे से की जा रही है। मरम्मत कार्य के चलते तुलसी सेतु से श्याम नगर सब्जी मंडी तक एलिवेटेड रोड पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। मरम्मत का पहला चरण: 15 दिन का काम: JDA के अनुसार पहले चरण में डीसीएम से संजय मार्ग तक सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। इस कार्य को करीब 15 दिन में पूरा करने का अनुमान है। इसके बाद दूसरे चरण में मिशन कम्पाउंड से श्याम नगर सब्जी मंडी तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। यातायात प्रभावित: ये रास्ते रहेंगे बंद आचार्य तुलसी सेतु (एलिवेटेड रोड) से श्याम नगर सब्जी मंडी तक यातायात पूरी तरह बंद डीसीएम से गवर्नमेंट हॉस्टल की ओर आने-जाने वाली एलिवेटेड रोड पर यातायात आंशिक रूप से प्रतिबंधित भारत जोड़ो सेतु से श्याम नगर सब्जी मंडी तक ट्रैफिक सुचारु रहेगा वैकल्पिक मार्ग और कॉलोनियों पर प्रभाव काम के चलते अजमेर, चित्रकूट, हीरानगर, विद्युत नगर समेत आसपास की कॉलोनियों के रहवासियों को एलिवेटेड रोड के नीचे वाली मुख्य सड़क से होकर आवागमन करना पड़ेगा।
Read more 12th May 2025
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। शहर के सेक्टर 14 स्थित श्री काली कल्याण शक्तिपीठ में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत कल्ला जी बावजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को युद्धभूमि के रूप में सजाया गया। टैंक, एयरक्राफ्ट और भारतीय सेना के सैन्य उपकरणों की झांकियों के साथ पूरा वातावरण देशभिक्त मय नजारा गया। ऐसा लगा जैसे कल्ला जी खुद देश की सेना को आशीर्वाद देने पधारे हों, आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। देश के वीर सैनिकों के लिए प्रार्थनाएं की गईं। भक्तों ने कल्ला जी के दर्शन कर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए प्रार्थना की। मंदिर समिति के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना और सेना के शौर्य को सम्मान देना था।
Read more 12th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर रविवार को एक महत्वपूर्ण संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद, और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने मीडिया को ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उस पृष्ठभूमि में हुई जब 22 अप्रैल के पहलगाम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी। ले. जन. राजीव घई: "आतंक के ठिकानों को किया गया तबाह" लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य साफ था—आतंकवाद के साजिशकर्ताओं और उनके ठिकानों को खत्म करना। हमने सीमा पार मौजूद टेरर कैंप्स और इमारतों की पहचान की और उन पर प्रहार किया। कई ठिकानों को पहले ही खाली करा लिया गया था क्योंकि उन्हें भारतीय कार्रवाई का अंदेशा था।” 9-10 मई की रात ड्रोन से हमला, लेकिन सब नाकाम घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को हुई कार्रवाई में सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मार गिराए। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी चेहरे भी शामिल थे। 7 मई को हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल्स से हमारे बॉर्डर स्टेट्स में स्थित सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। हमनें उन्हें हवा में ही मार गिराया। एक भी टारगेट सक्सेस नहीं होने दिया। इसके बाद हमने पाकिस्तान को जवाब देते हुए सख्त कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अफसर मारे गए। बॉर्डर और LOC पर हुई पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं घई ने बताया कि 9-10 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और एयरक्राफ्ट से एयरफील्ड और महत्वपूर्ण सैन्य इंस्टॉलेशन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस और थलसेना की तैयारियों ने उनकी हर कोशिश नाकाम कर दी। एयर मार्शल भारती: "वे युद्ध चाहते थे, और हम तैयार थे" एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक ड्रोन हमलों की एक श्रृंखला शुरू की। उनका उद्देश्य मिलिट्री और सिविल ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन किसी भी टारगेट को नुकसान नहीं हुआ। हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और उनके लाहौर व गुजरांवाला के सर्विलांस रडार सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।” उन्होंने कहा कि जानबूझकर सिविलियन विमानों को भी एयरस्पेस में उड़ने दिया ताकि जवाबी कार्रवाई में हम पर दोष लगाया जा सके।
Read more 11th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई घोषणा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने किन शर्तों पर यह घोषणा की, यह स्पष्ट नहीं है और बेहद चिंताजनक है। साथ ही उन्होंने 1994 में संसद द्वारा पारित POK (पाक अधिकृत कश्मीर) को वापस लेने वाले प्रस्ताव को दोहराने की मांग की है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में सरहद पर कई भारतीय नागरिकों ने जान गंवाई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करता हूं। हमारी सेना ने फिर दिखा दिया कि वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है। सीजफायर की घोषणा ट्रंप द्वारा—हैरान करने वाला घटनाक्रम: सचिन पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में घटनाक्रम तेजी से बदला है। यह पहली बार हुआ है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सोशल मीडिया पर की गई। इस तरह किसी तीसरे देश का दखल और मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण चौंकाने वाला है। 1994 के संसद प्रस्ताव को दोहराने की मांग: सचिन पायलट ने दो टूक कहा कि 1994 में कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में सर्वसम्मति से POK को भारत में पुनः शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था। अब समय आ गया है कि उस प्रस्ताव को दोहराया जाए। मोदी सरकार को विशेष संसद सत्र बुलाना चाहिए ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि पाकिस्तान की हरकतों और आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है।"
Read more 11th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved